Betul : नगर परिषद भैंसदेही के भंगार नीलामी में अनियमितता का आरोप

Allegations of irregularities in the scrap auction of Municipal Council Bhainsdehi

आवेदक ने कलेक्टर से की शिकायत, निविदा के बगैर नीलामी का आरोप

बैतूल। भैंसदेही नगर परिषद के कबाड़ भंगार की नीलामी में अनियमितता के आरोप सामने आए हैं। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है।शिकायतकर्ता देवराज मिश्रा ने आरोप लगाया कि बगैर निविदा जारी किए भैंसदेही नगर परिषद में सांठगांठ करते हुए कबाड़ भंगार की नीलामी कर दी गई। पूरी नीलामी प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

शिकायत आवेदन में उन्होंने बताया कि भैंसदेही नगर परिषद में पुराना कबाड़ा की खुली बोली की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसकी नीलामी 16 मार्च 2023 को अनियमितता के साथ हो चुकी है। जी. एस.टी. के बिना नीलामी कर दी गई। जिससे शासन को राजस्व का नुकसान हुआ है। शासन के अनुसार वाणिज्य कर विभाग द्वारा कबाडे पर 18 प्रतिशत की दर से जी.एस.टी टैक्स लिया जाता है जो कि भैंसदेही नगर परिषद द्वारा नहीं लिया जा रहा है। उक्त नीलामी की निविदा किसी भी राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित नहीं की गई। नीलामी में अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष की कुर्सी पर किसी अन्य व्यक्ति को बैठाकर उसके दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया गया। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि उक्त नीलामी की जांच करवाकर जी. एस.टी. टैक्स की वसूली की जाये अथवा निविदा पुनः निकाली जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button