Betul Mandi Bhav : मक्का के दाम फिर लुढ़के, 1500 रुपये क्विंटल नीलाम हुआ
बैतूल मंडी भाव- दिनांक 15 मई 2023
Betul Mandi News : बैतूल।मक्का के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार को कृषि उपज मंडी बडोरा में मक्का की नीलामी न्यूनतम 1500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 1791 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। गेहूं और सोयाबीन के दाम भी स्थिर बने हुए हैं।