Betul : बैठक में लंबित मांगों पर की चर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन देने लिया निर्णय

मप्र स्थाई कर्मी कल्याण संघ की जिला कार्यकारिणी गठित


बैतूल। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ की रविवार कॉलेज चौक स्थित सागौन बाबा दरबार में बैठक आयोजित की गई। संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेले ने बताया बैठक के दौरान लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने प्रस्ताव पारित किए गए, वहीं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

उन्होंने बताया वन मंत्री की घोषणा अनुसार स्थाई कर्मियों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित करने, मुख्य वन संरक्षक बैतूल वृत स्तर पर स्थाई कर्मियों की वरीयता सूची शीघ्र प्रकाशित करने, वन सुरक्षा समिति में कार्यरत सुरक्षा श्रमिकों की वनमंडल वार सूची शीघ्र तैयार करने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। बैठक में मांगों का निराकरण नहीं होने पर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य वन संरक्षक एवं कलेक्टर को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया।

Mobile Chori: सदर बाजार में फिर मोबाइल चोरी, पुलिस की नाकामी उजागरयह पढ़े

इस दौरान सर्वसम्मति से संरक्षक के पद पर कृष्णा वाडबुदे, उपाध्यक्ष लल्लू पवार, मोहम्मद खान को मनोनीत किया गया। इसी तरह सचिव के पद पर राजेश मालवीय, महामंत्री राजेंद्र ठोके, सह सचिव नितेश हरने, घनश्याम साहू को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बद्री यादव, कलाबाई, कमला एनिया, रघु राजपाल, नारायण धोटे, भीम, गुलाब, महादेव काले, भोगी राम रावत, रामाधार यादव, सलीम खान, रूपराम यादव को शामिल किया गया है। बैठक में वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुकांत पाठक, मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री कमलेश चौहान ने संगठन को समर्थन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button