Administration takes action against dhabas and colonies operating without diversion: बिना डायवर्सन संचालित ढाबों और कालोनियों पर चला प्रशासन का डंडा

हमलापुर, हनोत्या, बैतूल बाजार में ढाबे, मैरिज गार्डन और कालोनियां हुई सील

डायवर्सन शुल्क नहीं चुकाने वालों पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के नेतृत्व में चला अभियान

बैतूल। जिले में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध रूप से संचालित ढाबों, मैरिज गार्डनों और कालोनियों पर कुर्की एवं सीलिंग की कार्रवाई की। यह अभियान कलेक्टर के आदेशानुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गोवर्धन पाठे के नेतृत्व में चलाया गया।

हमलापुर कालापाठा स्थित सुयोग कॉलोनी पर कुर्की की गई, जबकि आमला रोड हमलापुर पर संचालित काशीकिशन मैरिज गार्डन को सील कर दिया गया। इसके अलावा, हमलापुर स्थित गोकुल धाम सोसायटी के कार्यालय पर भी प्रशासन की मुहर लग गई।

ग्राम हनोत्या में गुनगुन ढाबे की कुर्की की कार्रवाई की गई, जो बिना डायवर्सन के संचालित हो रहा था। इसी प्रकार, बैतूल बाजार स्थित दीप्ती मैरिज लॉन को भी सील कर दिया गया। प्रशासन ने वंश ढाबे को भी बंद कर दिया, जो पिछले 10 वर्षों से संचालित था।

बडोरा क्षेत्र में हरिशंकर पिता रामरतन भोले की कॉलोनी पर कुर्की की गई, जबकि हनोत्या स्थित राजा भोज कॉलोनी की कुर्की विधिवत नियमानुसार पूरी की गई।प्रशासन ने निजी अस्पतालों, होटल और ढाबा संचालकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि वे भविष्य में कार्रवाई और असुविधा से बचना चाहते हैं तो तत्काल डायवर्सन शुल्क जमा करें। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक भीमराव पोटफोडे, राहुल इवने, पटवारी संजय मोरे, धर्मेंद्र पवार, गोपालराव महस्की, सुशील उपासे, लवप्रीत सोनी, राजीक अली एवं मालजमादार विभाग के कर्मचारी हिमांशू बडनगरे, सुमित पवार, टिकाराम भलावी और रायसिंह धुर्वे मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना डायवर्सन संचालित किए जा रहे प्रतिष्ठानों और अवैध कालोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button