Betul : इंदौर में प्राचार्य को जिंदा जलाने की घटना पर ब्राह्मण समाज नाराज

Brahmin society angry over the incident of burning the principal alive in Indore

इंदौर में प्राचार्य को जिंदा जलाने की घटना पर ब्राह्मण समाज नाराज, अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग

बैतूल। इंदौर एमजी फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना का प्रदेशभर में विरोध होने लगा है। बैतूल में स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के सदस्यों सहित ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमलावर को कठोर सजा देने की मांग की है। प्रेरणा शर्मा, नंदनी तिवारी आदि महिलाओं ने बताया कि प्राचार्य विमुक्ता शर्मा की आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा जघन्य हत्या की गयी। जिससे पूरे प्रदेश में काफी दुःख एवं रोष है। पूर्व विद्यार्थी द्वारा हत्या करना एक विकृत मानसिकता को दर्शाता है। हम सभी इस हत्याकांड की कठोर निन्दा करते है, आरोपी को कठोर दंड दिया जाये।

MP BUDGET 2023: प्रदेश में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रथम आने पर छात्राओं को मिलेगी ई स्कूटीयह पढ़े

महिलाओं ने कहा कि ऐसी कई और घटनाएं देश में हो रही जो हमें समाचार पत्र के माध्यम से देखने को मिलती है। हम मांग करते हैं ऐसे दोषियों को कठोर सज़ा दी जाए और इसके लिए कोई ठोस कानून बनाया जाए ताकि ऐसी सज़ा सुनकर अपराधी कांप जाए।

heart attack : परीक्षा केंद्र में शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौतयह पढ़े

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेरणा शर्मा, नंदिनी तिवारी, नीता वराठे, जमुना पंडाग्रे, रिंकी दांगी, अपर्णा पंगे, अर्चना साहू, साक्षी शर्मा, किरण मिश्रा, संगीता कामविस्दार, सोनल पाटिल, सुशीला तिवारी, संगीता, शकुन नागले, शक्ति मिश्रा, निक्की राजपूत, प्रदीप तिलंते, बिट्टू ठाकुर, सुनील प्रजापति, मोनू यादव, हितेश पवार, हिमांशु दुबे, अमन सोनकपुरिया शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button