Betul Mandi Bhav: गेंहू के दाम में 150 रूपये की तेजी
Betul Mandi Bhav: The price of wheat has increased by Rs 150
Betul Today Mandi Bhav: बैतूल। जिले की बडोरा स्थित कृषि उपज मंडी में गुरुवार को गेंहू के दामों में 150 रूपये की तेजी आई जबकि सोयाबीन के दाम गिर गए हैं। बुधवार को मंडी में गेंहू 1700 रूपये की न्यूनतम दर पर बिका था। गुरुवार को गेंहू के दाम न्यूनतम 1850 रूपये प्रति क्विंटल रहे।
देखें आज का बडोरा मंडी का भाव