hunger strike : मांगे पूरी नहीं होने से नाराज हुए लैब टेक्नीशियन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
21वें दिन भी जारी रही अनिश्चितकालीन हड़ताल
बैतूल। अपनी 13 सूत्रीय न्यायोचित मांगों को लेकर समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियनों की मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। मांगो के पूर्ण नहीं होने से कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को और उग्र कर दिया है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया संविदा लैब टेक्नीशियनों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जिला उद्योग कार्यालय के सामने गुरुवार 21वें दिन भी जारी रही। धरनारत कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करने सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। अब समस्त लैब टेक्नीशियन आगामी 6 फरवरी को भोपाल राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री के निवास के सामने धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन 7 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस बीच किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Inflatable I.C.U : भाजपा नेताओं ने बैतूल की स्वास्थ्य सेवाओं पर किया सेंधमारी का काम: डागा…. यह भी पढ़े
एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने बताया कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य केंद्रों में जांच और रिपोर्ट प्राप्त करने आ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जब तक लैब कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।