An important meeting was held on One Nation One Election: बैतूल में वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित हुई अहम बैठक
एक साथ चुनाव कराने पर हुआ मंथन, भाजपा नेताओं ने समझाए फायदे
बैतूल। वन नेशन वन इलेक्शन के तहत केसर बाग मैरिज लॉन में बुधवार 26 मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने की। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लागू होने से देशभर में समय और धन की बचत होगी, जिससे कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के सहसंयोजक जयदीप रूनवाल ने कहा कि इस पहल को सफल बनाने के लिए युवाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों की भागीदारी भी जरूरी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा वर्ग ही इस अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।
अभियान के जिला संयोजक अतीत पवार ने कहा कि यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाते हैं तो प्रशासनिक स्थिरता बनी रहेगी। इससे सरकार को पूरे कार्यकाल में योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा 1984 में चर्चा में आई थी और 2023 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया, जो इस प्रणाली को लागू करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे जनता के बीच जागरूकता फैलाएंगे और समर्थन जुटाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करेंगे। बैठक में नरेन्द्र शर्मा, निर्गुण देशमुख, तपन मालवीय, पूरन साहू, अजय पवार, चाणक्य राखडे, अनिल खंडेलवार और सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।