Akshat Kalash : जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा मलकापुर गांव
अक्षत कलश का भक्तों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत, घर-घर पहुंचा आमंत्रण

Jai Shri Ram : बैतूल। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम मलकापुर में गाजे – बाजे और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का बुधवार को गांव में पहुंचने पर राम भक्तों ने स्वागत किया। महिलाओं ने अक्षत कलश को ढोल ढमाकों के साथ नाचते गाते बारी-बारी से अपने सिर पर रखकर घर घर पहुंचकर अक्षत देकर 22 जनवरी को राम उत्सव मनाने का ग्रामीणों को न्यौता दिया। अक्षत कलश का ग्रामीणों द्वारा अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर और जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
- Betul News : बैतूल कलेक्टर की एसडीएम-तहसीलदारों को दो टूक: 15 दिन में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण
प्रातः काल प्राचीन शिव मंदिर खेड़ला किला से प्रारंभ हुई अक्षत कलश यात्रा ग्राम मलकपुर पहुंची तो सर्वप्रथम ग्राम देवता लिंबाजी बाबा के मंदिर में ग्राम के राम भक्त रमेश वर्मा ने शंख ध्वनि बजाकर स्वागत किया । प्रेमकांत वर्मा, नवनीत वर्मा, शुभम महाराज, दीपक मेहतो, शिवशंकर हजारे आदि ने अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम के देवता को पीले चावल का निमंत्रण दिया।

तत्पश्चात बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ प्रारंभ हुई शोभायात्रा में ग्राम की बच्चे केसरिया ध्वज पताका लिए चल रहे थे। इन्हीं के पीछे ग्राम के महिला, पुरुष एवं वृद्ध जन रंग-बिरंगे परिधान में सजे साथ-साथ चल रहे थे। जैसे-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी राम भक्तों की भीड़ भी बढ़ते जा रही थी। कलश यात्रा के साथ-साथ रमेश वर्मा, शिवशंकर हजारे, राजा चौधरी ने ग्राम के प्रत्येक घरों में पीले चावल देकर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय अपने नजदीक के देवालय को राम मंदिर मानकर वहीं पर दीप जलाकर, पूजा अर्चना व विभिन्न धार्मिक आयोजन के लिए ग्राम वासियों से आग्रह किया।
ग्राम के मंदिरों में हुआ भव्य स्वागत:
अक्षत कलश का ग्राम के मंदिरों में भव्य पुष्प वर्षा स्वागत किया। ग्राम के बजरंग मंदिर में मुन्नालाल विश्वकर्मा, राकेश महतो, ललित वर्मा, सीताराम मालवी आदि ने स्वागत किया। वहीं प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में भी पंडित श्रीकांत धामने, प्रदीप वर्मा, प्रफुल्ल वर्मा, अमित पटेल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ग्राम के नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर में हरि पवार, प्यारेलाल पवार, छोटेलाल मर्सकोले आदि ने स्वागत किया। ग्राम के संतोषी माता मंदिर में अशोक हजारे, शेषराव बास्कर आदि ने स्वागत कर मंदिरों में भी देवी देवताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।

शोभायात्रा में ग्राम की कंचन पटेल, दुर्गा प्रसाद चौधरी, जितेंद्र वर्मा, त्रिलोचन चौधरी, संतोष घाघरे, रूपेंद्र महतो, मनीष चौधरी, लतेश महतो, धनराज मन्नासे, ठेग़ु हजारे,गुड्डा पवार, कृपांशु वर्मा, अर्पित वर्मा, हर्षित हजारे, तनु वर्मा, डब्बू महतो, अरमान पटेल,अनंत विश्वकर्मा आदि राम भक्त थे शामिल रहे। कलश यात्रा का समापन लिंबाजी बाबा मंदिर प्रांगण में महाआरती के साथ किया गया।




