procession : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

Procession taken out on the birth anniversary of Lord Mahavir, the 24th Tirthankar of Jainism

बैतूल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को शहर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सकल जैन समाज ने अमीझरा पार्श्वनाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली। वरिष्ठ श्रावक-समाजसेवी सतीश पारख, मुकेश गोठी ने बताया शोभायात्रा टांगा स्टैंड होते हुए कीर्ति स्तंभ पहुंची जहां पर झंडा वंदन किया गया। अहिंसा परमो धर्म के प्रवर्तक महावीर की जय जय करते हुए नारे लगाते हुए शोभा यात्रा महावीर मिष्ठान्न के सामने, लाल जैन मंदिर होते हुए निकली।

श्रद्धालुओं को जगह-जगह शर्बत, फल, मिष्ठान का वितरण किया गया, बच्चों ने खूबसूरत झांकी प्रस्तुत की। इसके बाद दादावाड़ी में जैन समाज के युवाओं ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में लगभग 61 युवक, युवतियों ने रक्त दान किया। कई युवाओ ने प्रथम बार रक्त दान किया। जैन समाज के विशाल जैन, मोहित गोठी, यश गोठी, सुरेश कोचर, रितेश रुनवाल, दिग्विजय रुनवाल, चिराग वोरा, सुरेश गोठी, दिवेश जैन, डॉ अभिषेक गोठी, रितेश जैन, पलक जैन, राज जैन, श्रेयांस गोठी, जीवेश पंडाग्रे, विनीत जैन, आयुष जैन, शुचिता जैन, निक्की जैन, मंजू गोठी, हार्दिक पगारिया, रजनी बोथरा, अनुभूति जैन, विनीत शाह, राहुल जैन, सचिन जैन, लोकेश जैन, राजेश जैन, हिमा जैन, प्राची जैन आदि ने रक्त दान किया।

इस अवसर पर सभी रक्तवीरो का सम्मान किया गया। करीब 70 लोगों के नेत्रों का परीक्षण किया। उपरोक्त कार्यक्रम में निलय डागा, प्रशांत मरोठी जयंती लाल गोठी, मुकेश गोठी, अरुण गोठी, शांतिलाल तातेड़, नवीन तातेड़, महावीर गोठी, राजेश मेहता, दीपक मेहता, बॉबी जैन, बाबा शाह, अतुल शाह, दिलीप जैन, प्रकाश जैन, जेके जैन, अनिल जैन, मुकेश सुराना, भरत शाह, राजा तातेड़ धीरज बोथरा एवं समाज की श्रावक श्रीविका उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद डागा परिवार के द्वारा सकल जैन समाज के लोगों के लिए गौतम प्रसादी करवायी गई इसी तारतम्य में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button