भारत मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के अन्तर्गत धरना-प्रदर्शन 15 जनवरी को
डॉ.अम्बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

बैतूल। भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आर.एस.एस. मुख्यालय नागपुर पर 22 फरवरी 2026 को आयोजित राष्ट्रव्यापी महारैली के अन्तर्गत राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के तहत आज 15 जनवरी को देश के 725 जिलों में धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जाएगा।
इसी क्रम में बैतूल जिले में दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक डॉक्टर बी.आर. अम्बेडकर चौक पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन के उपरांत कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह आंदोलन भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रथम चरण में 7 जनवरी को देश के 725 जिलों में ज्ञापन दिया गया था। आंदोलन की प्रमुख मांगे बामसेफ, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के 42 वे राष्ट्रीय अधिवेशन कटक (उड़ीसा) की अनुमति तत्काल बहाल करने, अधिवेशन में शामिल डेलीगेट एवं कार्यकर्ताओं को हुए खर्च और नुकसान का पूर्ण मुआवजा देने, भविष्य में संवैधानिक, सामाजिक और वैचारिक कार्यक्रमों को राजनीतिक दबाव में रोकने की परंपरा समाप्त कर लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु स्वतंत्र कानून बनाने,पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) की जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को दबाने की साजिशों की न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, ओडिशा राज्य सरकार पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अनुच्छेद 356 के तहत उसे बर्खास्त करने की मांग की गई है। आंदोलन शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से किया जाएगा। यदि दूसरे चरण में भी सकारात्मक पहल नहीं हुई तो 22 जनवरी को देश के 725 जिलों में धरना प्रदर्शन एवं विशाल रैली प्रदर्शन किया जाएगा। मांगे पूरी न होने की स्थिति मे 22 फरवरी 2026 को आर.एस.एस. मुख्यालय नागपुर में मूलनिवासी नायक वामन मेश्राम के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन से आंदोलनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी प्रकार की दमनकारी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही सभी मूलनिवासी समाज के संगठनो से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भारत मुक्ति मोर्चा जिला इकाई बैतूल के द्वारा की गई है।




