नटराज डांस अकादमी के गौरवशाली 17 वर्ष पूर्ण
असाइनमेंट के लिए विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित

बैतूल। नटराज डांस अकादमी ने अपनी स्थापना के 17 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अकादमी परिसर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अकादमी के सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों व उपलब्धियों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025–2026 में होने वाली परीक्षा एवं असाइनमेंट के लिए विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अकादमी में बच्चों को नृत्य, संगीत, वादन तथा आर्ट एंड क्राफ्ट विषयों में विधिवत शिक्षा के साथ डिग्री प्रदान की जाती है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
अकादमी की डायरेक्टर श्रीमती शीतल दुर्गेश निरापुरे ने बताया कि नटराज डांस अकादमी में गुरु-शिष्य परंपरा के तहत नृत्य की शिक्षा दी जाती है और पूर्ण अनुशासन ही अकादमी का मूल मंत्र है। वरिष्ठ गुरु श्रीमती रत्नमाला ने कहा कि नृत्य के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाना उनकी प्राथमिकता है और यहां बच्चों को गुरुजनों एवं बड़ों के सम्मान की शिक्षा दी जाती है। अकादमी के प्रिंसिपल दुर्गेश निरापुरे ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मंच प्रदान किया जाता है, ताकि वे निडर होकर अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा सकें।
– असाइनमेंट परीक्षा में मिशिता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था यशवीर खादिकर ने संभाली, जिनके प्रयासों से आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर मीनाक्षी खादिकर, खिलेश्वरी बाकरे, भूमिका गुजर, किरण सोलंकी, नीलम अम्बुलकर, भारती सोनी, बबिता विश्वकर्मा, ज्योति पवार, रामविजय यादव, जगन घणेकर, अजब राव नागले, राजकुमार साहू और मिलन सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में आर्या, भूमिका, मीनल, विश्व, ओजस्व, पार्थवी, मिशिता, अधीरा, आरवी, प्रणाली, गरिमा, लाव्या, अविका, दिव्यांशी, गार्गी और विध्या साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे। असाइनमेंट परीक्षा में मिशिता अमोल बाकरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अकादमी का नाम गौरवान्वित किया।



