ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने लगातार सातवीं बार हासिल किया शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड

बैतूल। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से सम्बद्ध ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, भारत-भारती, जामठी, बैतूल (म.प्र.) ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कॉलेज के बैच 2021-22 के विद्यार्थियों ने लगातार सातवीं बार शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय वर्ष के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवीय, कोषाध्यक्ष सोनू पाल एवं प्राचार्य डॉ. राजकुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। समारोह में प्राचार्य डॉ. राजकुमार मिश्रा ने सभी द्वितीय व्यावसायिक के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों के परिश्रम ने संस्थान को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर ओम आयुर्वेद परिवार गर्व और खुशी से सराबोर नजर आया।




