Big News Congress : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निलय डागा बोले, कितने भी झूठे मामले दर्ज कर लें,हम जनता की आवाज बनते रहेंगे

Big News Congress : बैतूल। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिना विवेचना किए दबाव में मामला दर्ज करने का विरोध जताने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भी मामला दर्ज करने की मांग को लेकर 18 अगस्त को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निलय डागा ने अपने समर्थकाें के साथ कोतवाली थाना परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में काेतवाली थाना प्रभारी के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करने से कांग्रेसियों में बेहद नाराजगी है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निलय डागा का आरोप है कि जब किसी के द्वारा किसी प्रकार के शासकीय कार्य में बाधा ही नहीं पहुंचाई गई, शांतिपूर्ण ढंग से रघुपति राघव राजाराम का जाप करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद भी पुलिस ने भाजपा के दबाव में हम पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर डाला। उन्होंने इसे बैतूल की राजनीति में नया अध्याय शुरू होने और विपक्ष को दबाने का प्रयास करना बताया है।
डागा ने कहा कि हमारा बीजेपी को संदेश है, कितने भी झूठे मामले दर्ज करा दें, हम जनता की आवाज बनते रहेंगे, जनता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। डागा का आरोप है कि वोट चोरी कर सरकार बनी है, इस कारण इनको जनता की चिंता नही है। बैतूल जिले की हालत बद से बदतर होती जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद जी को कोई चिंता नहीं है, सब भ्रष्टाचार करने में लगे हैं, उनको अपना व्यापार बढ़ाने की चिंता है, जनता की नहीं। आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा आपको जितनी भी एफआईआर करनी हो आप करें। हम संविधान का पालन करते हुए अपनी गिरफ्तारी देंगे।




