53 units of blood donated: भोलेनाथ की महाआरती और महाप्रसादी के साथ शिव भक्तों की सेवा का महापर्व शुरू

शिवम सेवा समिति के तत्वाधान लगातार तीन दिन तक भक्तों के लिए अन्नदान, स्वास्थ्य शिविर और सेवा कार्य रहेंगे जारी


  1. बैतूल। शिवम सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशाल महाभंडारा मंगलवार 25 फरवरी से धूमधाम से शुरू हो गया। रक्तदान महादान से शुरू हुए इस आयोजन में 53 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे मानव सेवा की मिसाल कायम हुई। इस भव्य आयोजन की शुरुआत भोलेनाथ की महाआरती और महाप्रसादी के साथ हुई, जहां हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला। समिति के सुनील शर्मा और रक्कू शर्मा ने बताया कि इस बार यह आयोजन 16वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और लगातार तीन दिन तक भक्तों के लिए अन्नदान, स्वास्थ्य शिविर और सेवा कार्य जारी रहेंगे।
    रक्तदान शिविर की शुरुआत 2018 की परंपरा के अनुसार रेणु राकेश शर्मा के प्रथम रक्तदान से हुई।
    आज 26 फरवरी को भी विशाल महाभंडारा जारी रहेगा। विशेष रूप से महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाली (छोटा महादेव) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी और भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। समिति ने सभी शिवभक्तों, माताओं-बहनों और किसान भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
    इस भव्य आयोजन के शुभारंभ अवसर पर आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, नवीन तातेड, अभिषेक गोयल, नवनीत गर्ग, सुनील द्विवेदी, मोहित गर्ग, मयूर भार्गव, आनंद सोनी, बल्लू घोटे, प्रवीन गुगनानी, राजेश शर्मा, अमित ठाकुर, अनिल ठाकुर, अतीत पवार, दीपु सलूजा, अंजू रानी शर्मा, सोमती धुर्वे, कायम कावरे, आभा श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, राकेश शर्मा, मनीष मिश्रा, कुणाल शर्मा, विकास मिश्रा, विक्रम वैध, पवन शर्मा, पवन यादव, कैलाश घोटे, विजय वराठे, राजा साहू, पर्वत घोटे, लालू साहू, लोकेश पगारिया, शैलेश अग्रवाल, समीर खान, प्रशांत मरोठी, प्रणय मरोठी, चिंटू गोठी, नरेंद्र शुक्ला, पप्पी शुक्ला, उत्तम दीक्षित, अक्षय वर्मा, सतीश मक्सेनिया, नगरपालिका सीएमओ, रितेश बरथे, अशोक मालवीय, शाहील राठौर, रिशु नायडू, अमित पवार, अरुण सूर्यवंशी, गोलू ठाकरे, नंदकिशोर पवार, वाजिद खान, रवि त्रिपाठी, प्रेरणा शर्मा, सूरज मंद्रे, बंटी वासनिक, बल्लू मालवीय, राजा शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, त्रिशूल शर्मा, नील शर्मा, शानू शर्मा, राजकुमार मालवीय, बिल्लू शर्मा, शुभम मालवीय, चेतन नागले, जीतेश आर्य, सूरज शुक्ला, वतन मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।शिवम सेवा समिति का यह आयोजन सेवा, समर्पण और भक्ति का अद्भुत संगम बन गया है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु आकर पुण्य अर्जित करते हैं।
    – इन्होंने किया रक्तदान
    रक्तदान करने वालों में रेनू राकेश शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, सीएमओ बैतूल नगर पालिका सतीश मटसेनिया, पत्रकार मयूर भार्गव, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, विजय जोशी, अभिषेक गोयल, नरेश कुमार, शानू राकेश शर्मा, ऋषभ जैन, मनीष स्थापक, सुरेंद्र यादव, सुषमा रानी, धन्नू महाराज, भावेश कुम्हारे, अनिरुद्ध, प्रज्ञा कोल, सुरेश पवार, पंकज तालमपुरिया, विशाल कुशवाहा, वैभव ताम्रकार, हरप्रीत छाबड़ा, प्रताप कुमार, नीरज अग्रवाल, गुंजन तिवारी, दिलीप मालवीय, हरीश सोनकपुरिया, अतुल वर्मा, अनूप मालवी, गोपाल झरबडे, अनिल बचले, कमलकांत शर्मा, शिवम खुराना, तुषार सोनी, रितु ठाकुर, ज्ञानराव देवहरे, पंकज गुजरे, पर्वतराव धोटे, शिवानी सरले, गगनदीप सिंह, आशीष जोन्धलेकर, अंशुल मिश्रा, आशुतोष दुबे, एकलव्य परते, पम्मू शर्मा, हर्ष सोनारे, राकेश मोहने, संजू टिकमे, मोहित चौकीकर उज्जवल सहित अन्य रक्तदाता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button