Big change in Madhya Pradesh Youth Congress social media department: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, बैतूल जिले की नई टीम घोषित

डीगम्बर पारधी, चेतन आर्य, अमन किरोदे और विशाल बामने को मिली जिम्मेदारी

बैतूल। युवा कांग्रेस के डिजिटल प्रचार को धार देने और संगठन को सोशल मीडिया पर और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने बैतूल जिले में नई नियुक्तियां की हैं। युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय हेड मनु जैन ने बैतूल जिले के डीगम्बर पारधी, चेतन आर्य, अमन किरोदे और विशाल बामने को सोशल मीडिया जिला समन्वयक नियुक्त किया है। इन सभी को युवा कांग्रेस का बैतूल जिला कोऑर्डिनेटर और समन्वयक बनाया गया है।

– सोशल मीडिया पर कांग्रेस की ताकत बढ़ाएगी नई टीम

युवा कांग्रेस ने पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सक्रियता को बढ़ाया है, और अब इस रणनीति को और मजबूत करने के लिए नई टीम का गठन किया गया है। डीगम्बर पारधी, चेतन आर्य, अमन किरोदे और विशाल बामने को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और युवा कांग्रेस की गतिविधियों को अधिक प्रभावी तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित करें।

युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय हेड मनु जैन ने नियुक्तियों की घोषणा करते हुए नव नियुक्त समन्वयकों को बधाई दी और उनसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों को निभाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का डिजिटल मंच अब और अधिक मजबूत होगा, जिससे कांग्रेस की विचारधारा को युवा वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकेगा।

– डिजिटल राजनीति में कांग्रेस की नई रणनीति

कांग्रेस अब सोशल मीडिया को अपनी मुख्य रणनीति का हिस्सा बना रही है, खासतौर पर युवा वोटर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए। बैतूल जिले के ये चारों युवा समन्वयक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के नव नियुक्त समन्वयकों का कहना है कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, भाजपा की गलत नीतियों का पर्दाफाश करने और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button