Board Exam: 12 वीं की परीक्षा में दो नकलची पकड़े गए, 504 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

बैतूल। हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में उड़न दस्तों के द्वारा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय उड़न दस्ते द्वारा शासकीय उमावि पाढर में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक एवं शासकीय बालक उमावि शाहपुर में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक अनुचित साधन अपनाए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा भी सघनता से केंद्रों का निरीक्षण किया गया अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में 19470 बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। 504 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 18966 परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मिलित हुए।
उड़न दस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक एवं व्यवस्थित परीक्षा संचालन की जानकारी प्रदान की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर मुख्य विषयों की परीक्षा के दौरान प्रेक्षकों की भी व्यवस्था की गई है, जिले में निर्देशित सभी केंद्रों पर आज के प्रश्न पत्र के दौरान प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।
सोमवार छह मार्च 2023 को हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व इत्यादि वैकल्पिक विषयों की परीक्षा संपन्न होगी।