Beating : वन विभाग के ऑफिस में 40 लोगों ने घुसकर मचाया उत्पात

40 people created ruckus in the forest department office

ऑफिस में की तोड़फोड़, महिला वन कर्मचारियों को पीटा

गुरुवार रात लगभग 40 लोगों ने वन विभाग के ऑफिस में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है। हमलावरों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की, वहीं वन कर्मचारियों से मारपीट कर पकड़े गए चार आरोपियों को अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 35 हमलावरों को हिरासत में भी ले लिया है।


दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सामने आया है। 4 लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के उद्देश्य से वन विभाग के प्लांटेशन को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिसमें 2 महिला 2 पुरुष शामिल है। वन विभाग की टीम ठाठर क्षेत्र से इन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रेंज ऑफिस रेणुका में लाई।

Sasur Ki Pitai:बहू ने मां और भाई के साथ मिलकर ससुर को बेरहमी से पीट डालायह पढ़े

गुरुवार रात लगभग 9 बजे करीब 40 लोग रेंज ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने ऑफिस में रखे सामान की तोड़फोड़ की और वन महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान चार वनकर्मी घायल हो गए।

Ias amanbir singh bains: कलेक्टर ने थमाया जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोटिस… यह पढ़े

नाकाबंदी कर हमलावरों को पकड़ा

डीएफओ ने बताया रेंज ऑफिस में आए हमलावरों ने महिला वन कर्मचारियों को डंडे से मारा और ऑफिस में रखी कुर्सियां टेबल सहित अन्य सामग्रियों की तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पकड़े गए आरोपियों को अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर लालबाग और शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नाकाबंदी कर उत्पात मचाने वाले करीब 40 लोगों में से 35 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसमें 14 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल है। वन विभाग के रेंज ऑफिस में हुए इस हमले से सभी वन कर्मचारियों में आक्रोश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button