Bus Accident:मध्यप्रदेश के खरगोन में पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस, 15 की मौत, 25 घायल

MP News: बैतूल। मध्यप्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह श्रीखंडी से इंदौर जा रही यात्री बस डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों का इलाज सरकार करवाएगी, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।