बैतूल में 10 फरवरी को होगा विश्वकर्मा लोहार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
बैतूल। सोनाघाटी स्थित शारदा मंदिर के पास निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आज, 10 फरवरी सोमवार को विश्वकर्मा लोहार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बैतूल जिले के सभी स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वकर्मा लोहार समाज के जिलाध्यक्ष शंकरलाल चौरेकर और मीडिया प्रभारी सुरेंद्र बावने ने बताया कि इस आयोजन में बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती समारोह को सामाजिक एकता और समाज के विकास के दृष्टिकोण से मनाया जा रहा है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने सभी स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सामाजिक उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।