young man-woman introduction conference: कुनबी समाज के युवक-युवती का परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे 18 राज्यों के प्रतिनिधि
9 मार्च को होगा अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज का 25वां वर्षगांठ समारोह
बैतूल। अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज, मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने जानकारी दी है कि 9 मार्च को सुबह 10 बजे से चपाती केंद्र के पास मैदान, ई-सेक्टर, बरखेड़ा भेल, भोपाल में 19वां नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में 18 राज्यों और विदेशों में रहने वाले कुनबी समाज के युवक-युवती प्रत्याशी, उनके अभिभावक और समाज के अन्य सदस्य भाग लेंगे।कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर बोन डेंसिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट, ईसीजी, बीपी की जांच करेंगे और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
– नुक्कड़ नाटक से देंगे बेटी बचाओ का संदेश
इसके अलावा, बेटी बचाओ और भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में समाज की कुलदेवी का छायाचित्र और राम दरबार भी वितरित किए जाएंगे। युवक-युवती के बायोडाटा की पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिससे अभिभावक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही, संगठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने समाज के सभी राज्यों के लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में सभी समाजबंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।