बैतूल मंडी में गेंहू समर्थन मूल्य से 361 रूपये कम दाम पर बिका

बैतूल। बैतूल की कृषि उपज मंडी में गेंहू के दाम अचानक तेजी से लुढ़क गए। समर्थन मूल्य से भी कम दामों पर गेंहू की नीलामी होने से किसान निराश हो गए हैं। मंडी में मंगलवार को गेंहू का न्यूनतम दाम 1764 रूपये प्रति क्विंटल रहा। प्रचलित मूल्य 2060 रूपये रहा।
देखें क्या भाव और आवक रही





