Vivekanand Ward Multai’s youth missing for 8 days: मुलताई में लापता मनोहर साहू को लेकर उबाल, प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी

प्रशासन की लापरवाही से नाराज साहू समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। मुलताई के विवेकानंद वार्ड निवासी मनोहर पिता लक्ष्मीचंद साहू उम्र 25 वर्ष बीते शनिवार 22 मार्च से लापता है। सीसीटीवी फुटेज में उसे एक अनजान युवक के साथ जाते हुए देखा गया था, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन और समाज के लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन पुलिस जांच में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

थाना मुलताई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से साहू समाज में आक्रोश है। समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम तहसीलदार मुलताई अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द युवक को खोजने और मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन अगले आठ दिनों में ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो वे मजबूरन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नितेश साहू, गणेश साहू, कृष्णा साहू, रामदास साहू, पवन साहू, योगेश मोहन साहू, राजेश साहू, नगेंद्र साहू, शेषराव साहू, रवि साहू, बबलू साहू समेत समाज के अनेक सदस्य शामिल थे। सभी ने प्रशासन से जल्द से जल्द मनोहर साहू को खोजने की मांग करते हुए कहा कि यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button