Troubled By Fake Eunuchs :नकली किन्नरों से परेशान असली किन्नर समाज, ट्रेनों में चोरी और वसूली का लगाया आरोप
Troubled By Fake Eunuchs :नकली किन्नरों से परेशान असली किन्नर समाज, ट्रेनों में चोरी और वसूली का लगाया आरोप
बैतूल। नकली किन्नर बनकर ट्रेनों, सार्वजनिक स्थानों और विभिन्न आयोजनों में वसूली करने वालों के खिलाफ किन्नर समाज ने मोर्चा खोल दिया है।किन्नर समूह की संचालिका शोभा सहित अन्य किन्नरों ने सोमवार को एसपी से मुलकात कर फर्जी किन्नरों द्वारा की जा रही वसूली पर नाराजगी जताई है। किन्नरों ने बताया कि समाज में विभिन्न महोत्सव एवं प्रथा के अनुसार और ट्रेन, बस स्टैंड में यात्रियों से उनकी इच्छा के अनुसार इनाम में रुपये की मांग कर अपना पालन पोषण करते आए हैं। लेकिन सोनाघाटी के पारधी परिवार किन्नर न होने पर भी किन्नर बनकर ट्रेन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
किन्नरों का आरोप है कि ट्रेनों में मोबाइल भी चोरी कर रहे हैं, इससे उनका समूह बदनाम हो रहा है। आए दिनों शिकायत मिल रही है कि किन्नरों के समूह द्वारा चोरी की जा रही है, लेकिन समूह से उनका कोई वास्ता नहीं है। एसपी से किन्नरों के संचालक शोभा ने अवैध किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली भेज दिया। कोतवाली टीआइ अजय सोनी ने बताया कि किन्नरों के द्वारा शिकायत की गई है जिस पर विवेचना की जा रही है।