There will be a big protest in Delhi on March 17: 17 मार्च को दिल्ली में होगा बड़ा आंदोलन, गौ माता की रक्षा के लिए जुटेंगे सनातनी हिंदू

गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने निकली यात्रा बैतूल पहुंची, 17 मार्च को दिल्ली में होगा निर्णायक आंदोलन

बैतूल। गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने और गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर देशभर में गौ प्रतिष्ठा गौ सपूत संपर्क यात्रा निकाली जा रही है। परमधर्म संसद के महासचिव देवेंद्र पांडेय और गौ सांसद गाजीपुर हर्ष मिश्रा के नेतृत्व में यह यात्रा रविवार को बैतूल पहुंची। इस दौरान टेलिफोन कॉलोनी में बैठक आयोजित कर आगामी 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा तय की गई।

बैठक में महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत सनातनी राष्ट्र है, जहां गौ माता की रक्षा के लिए भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और श्री परशुराम ने अवतार लिया। लेकिन आज इसी देश में गौ माता की हत्या और गौमांस का व्यापार हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और विचारणीय है। उन्होंने कहा कि भारत का वैभव धर्म और संस्कृति से जुड़ा हुआ है और अगर यह नष्ट हुआ तो राष्ट्र भी संकट में आ जाएगा। इसलिए सभी को संगठित होकर धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सरकारों को गौ धर्म निभाने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है।

गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौड़ ने कहा कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में प्रयाग महाकुंभ में आयोजित धर्म संसद में गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किए जाने की मांग उठी थी, जो अब निर्णायक स्थिति में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज और सनातन धर्म के अनुयायियों को जागरूक करना है ताकि वे गाय को गौ माता के रूप में स्वीकार करने और उसकी रक्षा के लिए आगे आएं। साथ ही उन्होंने गौ हत्या करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

गौ सांसद प्रदेश प्रभारी महेंद्र तिवारी और सह प्रभारी महेंद्र भार्गव ने बताया कि 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित गौ प्रतिष्ठा निर्णायक प्रतीक्षा दिवस में पूरे देश के सनातनी हिंदुओं और विभिन्न राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह दिन भारत के लिए ऐतिहासिक होगा, जब जनता के समक्ष शंकराचार्य गौ भक्तों और गौ हत्यारों की सूची सार्वजनिक करेंगे।

बैठक में उपस्थित गौ भक्तों में विशाल भौरासे, दीपक गावंडे, त्रिलोकीनाथ कनाठे, राजेंद्र मालवीय, देवेंद्र पांडेय, देवेंद्र मालवीय, प्रदीप परिहार, दीपक गुर्जर, दंगल सिंह गुर्जर, कमलकांत अडलक, सुरेश, हितेश पवार, रितेश दरवाई, शिवराज पाटिल, मनोज, संजय सोनी, रितु मालवीय, डॉ. राकेश मालवीय और उमाकांत मालवीय सहित बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद रहे। इस दौरान गौ माता के प्रति अटूट श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button