बैतूल के मंडी भाव: तुअर के दामों में आया जबरदस्त उछाल
बैतूल मंडी भाव- मंगलवार 30 मई 2023
Today Betul Mandi Bhav: बैतूल। मंडी में तुअर के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह मांग और आपूर्ति में भारी अंतर बताया जा रहा है। एक ही दिन में तुअर के दाम में 700 रुपये की तेजी आ गई है।
पटवारी सस्पेंड : रिकार्ड में हेराफेरी करने पर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार निलंबित
सोमवार को बैतूल की कृषि उपज मंडी में तुअर के दाम 9081 रुपये प्रति क्विंटल थे जो मंगलवार को बढ़कर 9701 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। मंडी में मंंगलवार को 10 बोरा तुअर की आवक हुई थी। इसकी नीलामी न्यूनतम दर 8501 रुपये से लेकर अधिकतम 9701 रुपये के बीच हुई।
व्यापारियों की मानें तो बाजार में इन दिनों तुअर की मांग बढ़ रही है और आवक कम हाेती जा रही है। बैतूल के बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में मंगलवार को सोयाबीन के दामों में भी आंशिक तेजी रही है।
देखें मंडी में आवक और भाव क्या रहे-