Sammelan: पाल समाज के युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया अपना परिचय

पूर्व सांसद हेमंत ने की अहिल्याबाई होलकर के नाम का स्वागत द्वार बनाए जाने की घोषणा


बैतूल। जिला पाल धनगर समाज के तत्वाधान में टिकारी स्थित शिवमंगल मैरिज लॉन में पाल समाज का तृतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पाल समाज अध्यक्ष भोपाल नर्मदा प्रसाद पाल, अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष-समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, शिवप्रसाद राठौर, जिला पंचायत सदस्य भैंसदेही राजा ठाकुर उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माता अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों को मां ताप्ती जी का छायाचित्र और शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समाज के युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक अपना परिचय दिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने अहिल्याबाई होलकर स्वागत द्वार बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान समाज के डॉ.नितेश पाल, डॉ राजेश खैरवाल, डॉ.प्रीति बाला पाल, डॉ.संगीता मोरे को सम्मानित किया गया। इस दौरान पाल समाज के पदाधिकारियों ने समाज के बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।

गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

पाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भारत-भारती के संचालक सोनू पाल ने समाज के 5 गरीब बच्चों को अपने कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करवाने और पढ़ाई का खर्चा उठाए जाने की घोषणा की।

सम्मेलन के दौरान सोनू पाल के इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अजय पाल, बृजेश पाल, दरबारी पाल, मनीष पाल, मुरलीधर, प्रवीण पाल ने किया।

Betul : पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने शहीद भवन का नाम सरदार गंजनसिह कोरकू के नाम पर रखने दिया आश्वासन.. यह पढ़े

सम्मेलन के सफल आयोजन में इनका रहा सहयोग

युवक-युवती परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन में अध्यक्ष चिन्धुलाल पाल, उपाध्यक्ष चैन सिंग सागरे, रामदयाल पाल, सचिव शिव किशोर पाल, कोषाध्यक्ष जय दयाल पाल, प्रचार सचिव प्रकाश पाल, सह सचिव रामशंकर खैरवाल, सुखदेव पाल सहित समाज के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। सम्मेलन में बैतूल, हरदा, अमरावती, नागपुर, छिंदवाड़ा, जुन्नारदेव, सागर, दमोह, गुजरात, जबलपुर, पिपरिया, नीमच, सिवनी सहित प्रदेश भर से सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button