The teacher reached the collectorate and complained: झूठे मामलों से प्रताड़ित शिक्षिका ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत

पूर्व में भी कई बार कलेक्टर, एसपी से शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय

बैतूल। भयावाड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती लीना रायकवार ने कलेक्टर बैतूल को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 से 15 वर्षों से इस विद्यालय में कार्यरत हैं और उनके पति अनिल कुमार रायकवार तथा पुत्री के साथ ग्राम भयावाड़ी में निवास कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक विरोधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं।

श्रीमती लीना रायकवार ने बताया कि उन्होंने 6 नवंबर 2023 से लेकर आज तक कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक बैतूल को कई आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इन आवेदनों में उन्होंने आकाश कुदारे, संदीप साकरे, दिलीप हाथिया और इनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की चुप्पी के कारण अब इन लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

आरोप है कि इन लोगों द्वारा उन्हें और उनके पति को लगातार झूठे प्रकरणों में फंसाने की साजिश रची जा रही है और आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने संलग्न दस्तावेजों के साथ यह भी बताया कि उनके विरुद्ध झूठी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

श्रीमती रायकवार ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वे उनके द्वारा प्रस्तुत सभी आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन कर जांच करवाएं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button