The semi-final match of the cricket tournament was extremely exciting: बजरंग इलेवन हरदू ने 4 रन से जीतकर फाइनल में बनाई जगह, 26 जनवरी को होगा फाइनल
बैतूल। ग्राम पंचायत सीतलझिरी के ग्राम ढप्पा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बजरंग इलेवन हरदू ने पियूष इलेवन को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट पिछले 15 दिनों से चल रहा है और बुधवार 22 जनवरी को क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल खेले गए।
सेमीफाइनल में हरदू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से भावेश ने 23 रनों की पारी खेली। पियूष इलेवन की गेंदबाजी में नवीन और विजेंद्र ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पियूष इलेवन की ओर से नवीन ने शानदार 34 रन बनाए, लेकिन हरदू के गेंदबाज जय ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। जय ने 3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और अपनी टीम को 4 रन से जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान पूरे मैदान में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए लगभग एक हजार से अधिक लोग जुटे। पूरे दिन ग्राउंड के चारों तरफ दर्शकों की भीड़ लगी रही। मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच धनराज इवने मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के अंपायर आदेश कुमरे और कमलेश यादव ने खेल को सुचारू रूप से संपन्न करवाया।अब 26 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महा मुकाबला के अंपायर रघुकुल एकेडमी के संचालक अशोक रघुवंशी और नित्या फाइनेंस के संचालक भोलाराम पुंडे होंगे। दर्शकों को फाइनल का बेसब्री से इंतजार है।