The only new parking space available in the city: बैतूल शहर को मिली एकमात्र नई पार्किंग, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बैतूल। विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर के मार्गदर्शन में टैगोर वार्ड के सक्रिय पार्षद नितेश पिंटू परिहार ने शहर की एकमात्र ऐसी जगह को पार्किंग के रूप में विकसित किया है, जहां पहले किसी का ध्यान नहीं गया था। अब यह स्थान पूरी तरह से पार्किंग के लिए तैयार हो गया है, जिससे टैगोर वार्ड के निवासियों सहित गुप्ता माल से एचपी गैस एजेंसी तक आने-जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
इस पार्किंग स्थल पर फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और सभी ने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर और पार्षद पिंटू नितेश परिहार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, राजेश चौहान, दीपू सलूजा, तक्षित सोनारे, सीमांत देशपांडे, गोल्डी चोलिया, रतन गुगनानी, भानु जैन, नरेश टंडन, सुधीर आर्य, राजेश पगारिया, रिचर्ड गोम्स, कपिल आर्य, प्रकाश मदन, रानू लुनिया, वीरेंद्र कुशवाह समेत वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।