The first annual festival and talent award ceremony of Kshatriya Pawar Samaj concluded: क्षत्रिय पवार समाज का प्रथम वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

प्रदेशभर से गणमान्य नागरिक हुए शामिल, समाज की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान


बैतूल। ग्राम जामठी, पोस्ट भारत भारती में क्षत्रिय पवार समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में प्रथम वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में भोपाल, मंडीदीप, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, मुलताई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक समितियों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, भोपाल सुखवाड़ा संपादक वल्लभ डोंगरे, क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष अनिल पिंजारे, डॉ. ममता पवार और श्रीमती कंचन महेंद्र कासलेकर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने समाज की उन्नति के लिए अपने विचार रखे और समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
– प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
समारोह के दौरान समाज की मेधावी विद्यार्थियों, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवाओं और समाज के बुजुर्गों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए कवियों ने अपनी कविताओं का वाचन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। उनकी रचनाओं ने समाज की संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं को उजागर किया।
– आयोजन समिति की रही सक्रिय भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्यामराव देशमुख, सचिव माधवराव पठाडे, दीपक पवार, उपाध्यक्ष रामरतन खपरिए, सह सचिव धनराज बोबडे, कोषाध्यक्ष होरीलाल हजारे, समिति सदस्य श्यामा बारंगे, नरेंद्र पवार, किशोरीलाल पवार, मनोज गोहिते और रामदयाल कोडले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पवार एवं अमित बोबडे द्वारा किया गया।
– समाज के विकास के लिए लिया संकल्प
इस अवसर पर समाज के विकास, शिक्षा को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को नई दिशा देने पर जोर दिया गया। अतिथियों ने समाज को संगठित रहने और अपने गौरवशाली इतिहास को संजोए रखने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button