पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण
भोपाल संभागीय खेल स्पर्धा में दिखाया दम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंची कई प्रतिभाएं
क्षेत्रीय खेल स्पर्धा में बैतूल के 60 खिलाड़ियों ने किया प्रतिनिधित्व, प्राचार्य ने किया सम्मान
बैतूल। केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग की क्षेत्रीय खेल स्पर्धा 24 से 26 अप्रैल तक भोपाल संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया और फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, योग और शतरंज जैसे विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।
इंदौर में आयोजित बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चौदह वर्ष आयु वर्ग की बैतूल टीम ने इंदौर और नीमच जैसी मजबूत टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। फुटबॉल बालक चौदह वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। बास्केटबॉल सत्रह वर्ष आयु वर्ग में भी बालक और बालिका वर्ग की टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की व्यक्तिगत उपलब्धियों की बात करें तो छात्रा नंदिनी पवार और छात्र अवधेश सिंह का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ। तन्मय नायर का चयन अंडर-17 बैडमिंटन, सृष्टि साहू का अंडर-19 शतरंज तथा आभाष मिश्रा का अंडर-17 हॉकी में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। कुछ खेलों के परिणाम अभी प्रतीक्षित हैं।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य आरएन पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर उनका सम्मान किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों, अभिभावकों और अनुरक्षकों को बधाई दी तथा उनके योगदान की प्रशंसा की।
खास तौर पर खेल प्रशिक्षक संजय सोनी और विजय पवार के योगदान की सराहना की गई। प्राचार्य आर एन पाण्डेय ने विद्यार्थियों को खेलों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का जरिया बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।