सोनाहिल कालोनी के कालोनाइजर ने रहवासियों से किया दगा

एसडीएम से शिकायत पर भी नही हुई कोई कारवाई

जन सुनवाई में हुई शिकायत।
बैतूल। अपनी कॉलोनियों के प्लॉट बेचने के लिए कॉलोनाइजर किस तरह से खरीदारों को सुविधाओं के सब्जबाग दिखाते हैं, इसका एक और उदाहरण सामने आया है। शहर के सोनाहिल कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा कालोनी निर्माण में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को खुलेतौर पर ठगा जा रहा है, जिसकी शिकायत के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। सोनाहिल कॉलोनी के प्लाट धारकों ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा बुनियादी सुविधाओं के नाम पर पैसा तो लिया, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं। मंगलवार को प्लाट धारकों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है।
शिकायतकर्ता रुपेश हजारे, नंदकिशोर पवार ने बताया कि प्लॉट बुक करते समय कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा किया गया था। लेकिन आज तक सभी सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा सकी। कलेक्टर को सौंपे शिकायत आवेदन में प्लाट धारकों ने बताया कि वे सोनाहिल कालोनी में निवासरत है। उक्त कालोनी ग्राम टिकारी के खसरा नम्बर 165/3 रकबा 0.796 हे. में स्थित है। उन्होंने कालोनाइजर श्रीमती शुभा गोठी पति अरिहंत गोठी निवासी कोठी बाजार बैतूल से छोटे छोटे भूखण्ड क्रय किए थे। उक्त कालोनी में विकास कार्य शुन्य है, जैसे नाली एवं सड़क बनी नहीं है। बिजली एवं पानी की व्यवस्था नहीं है।
कालोनाइजर श्रीमती शुभा गोठी से कई बार आग्रह करने के बाद विकास कार्य नही किया जा रहा है। प्लाट धारकों ने बताया कि कालोनाइजर श्रीमती शुभा गोठी पति अरिहंत गोठी द्वारा ग्राम जामठी में फ्युचर सीटी कालोनी निर्मित की जा रही है, उन्होंने मांग की है कि फ्युचर सीटी के प्लाट विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा वहां बंधक रखे भूखण्डो को विक्रय कर आवेदकगणों की कालोनी में विकास कार्य करवाया जाए।
जनसुनवाई बैतूल के बाद सोनाहिल कॉलोनी वासियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया। शिकायत करने वालों में निर्मला गायकवाड़, मनोज सूर्यवंशी, ममता पवार, प्रमोद गायकवाड, पुष्पा चौधरी, सालवती परते, महेश मालवीय, श्रीराम लोखंडे सहित अनेक प्लाट धारक शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button