Palki Yatra received a grand welcome in Sadar: धुनी वाले दादाजी महाराज की पालकी यात्रा का सदर में भव्य स्वागत
5 फरवरी को विनोबा नगर में पूजन, आरती, भंडारा
बैतूल। धुनी वाले दादाजी महाराज खंडवा की पालकी और रथयात्रा का बैतूल नगर में 3 फरवरी 2025 को भव्य स्वागत किया गया। संत राजेश बाबा भैंसदेही के सानिध्य में साहू समाज समिति, सदर बाजार बैतूल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री पंचमुखी शिव मंदिर शास्त्री वार्ड में साहू समाज के सभी सामाजिक बंधु, माताएं, बहनें, युवा साथी और बुजुर्ग एकत्रित हुए।
यात्रा का प्रारंभ 4 फरवरी को श्री गणेश मंदिर सदर बाजार से हुआ। यात्रा श्री राम मंदिर, कृष्ण मंदिर, गेंदा चौक होते हुए श्री पद्म शेषनाग देवता मंदिर भगतसिंह वार्ड तक पहुंची, जहां साहू समाज समिति ने पालकी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दादा नाम का जाप किया गया और समाज के सदस्यों को जलपान कराया गया। संत राजेश बाबा ने उपस्थित समाज को धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने का संदेश दिया।
यात्रा ने आगे कारगिल चौक, लिंक रोड, हनुमान मंदिर टिकारी, कोतवाली बैतूल, और दादाजी की कुटिया खंजनपुर होते हुए श्री लंगड़ा बाबा मंदिर, विनोबा नगर तक पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष कुमार गुदवारे, महेंद्र कुमार गुदवारे, रविंद्र कुमार गुदवारे, बुधराव साहू, मोहन साहू, नत्थू लाल गुदवारे, राजेंद्र प्रसाद साहू, सूर्यकांत साहू, राजू सुखदेव साहू, बी एल साहू, शिवचरण साहू, खेमू साहू, शंकर साहू, रमेश साहू, हनुराज साहू, नागोराव साहू और दीपू साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 5 फरवरी को श्री लंगड़ा बाबा मंदिर के पास मुन्ना लाल साहू ठेंगेवार के सहयोग से पूजन, आरती और भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।