Talent Award Ceremony : नव दुनिया के प्रतिभा सम्मान समारोह में दिखा भविष्य का भारत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह

Talent Award Ceremony : बैतूल। नवदुनिया द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शुक्रवार को जिले के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गरिमामय मंच पर सम्मानित किया गया।  नगर के केसर बाग मैरिज लान में आयोजित कार्यक्रम में वह दृश्य देखने को मिला जहां मंच पर सिर्फ प्रमाण पत्र और शील्ड नहीं, बल्कि भविष्य के उज्ज्वल सपनों को सम्मानित किया जा रहा था। कार्यक्रम में जिले के 10वीं और 12वीं के 126 होनहार विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर जब छात्राएं स्कूल के डायरेक्टर्स और शिक्षकों के साथ मंच पर पहुंचीं, तो तालियों की गूंज में मंच पर सम्मान के फूल बरसते नजर आए।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार,कांग्रेस के प्रवक्ता हेमंत पगारिया उपस्थित रहे।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उद्बोधन में कहा कि नवदुनिया परिवार द्वारा आयोजित यह समारोह विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता, शिक्षकों, और स्कूल संस्थानों का भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि जब कोई बच्चा अच्छे अंक लाता है, तो वह पूरे समाज को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि समाज की असली शक्ति ऐसे ही होनहारों में निहित है जो आने वाले समय में भारत का भविष्य संवारेंगे। उन्होंने नवदुनिया के यूनिट हेड मानवेंद्र दुबे और मृगेंद्र जैन, ब्यूरो प्रमुख विनय वर्मा, मार्केटिंग हेड मयंक बारंगे , पीएसएम हेड नितिन सैनी समेत नवदुनिया परिवार को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी।

केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके ने प्रेरक अंदाज में कहा कि बंधी मुठ्ठी लाख की, खुली मुठ्ठी खाक की, उन्होंने इसे एकता और शक्ति का प्रतीक बताया और विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रसंगों के माध्यम से बताया कि मानसिक एकाग्रता और आत्मविश्वास ही किसी को महान बनाते हैं।


कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने कहा कि जब कोई बच्चा सफलता प्राप्त करता है तो वह केवल खुद नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले और समाज के बच्चों को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की सफलता जीवन की पहली सीढ़ी है, जिससे आगे बढ़कर ये बच्चे ऊंचाइयों को छूएंगे। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में से कोई बड़ा वैज्ञानिक बनेगा, कोई उच्च अधिकारी, कोई जनसेवक नेता तो कोई सफल व्यापारी बनेगा। जिस भी क्षेत्र में ये कदम रखेंगे, वहां उनकी मेहनत के साथ-साथ सामान्य ज्ञान और नैतिक शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी।

नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय मां के त्याग और तपस्या को देते हुए कहा कि हर बच्चे के पीछे एक मां की छाया होती है, जिसे कोई नहीं देख पाता, लेकिन वह हर सफलता की नींव होती है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक वर्मा ने विद्यार्थियों को अखबार पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि समसामयिक जानकारी के लिए अखबार सबसे मजबूत माध्यम है। उन्होंने नवदुनिया द्वारा बच्चों को दिए गए मंच की प्रशंसा की और कहा कि इस मंच ने बच्चों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है। कार्यक्रम में नवदुनिया की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एडमिशन,प्रबुद्ध नागरिक,स्कूल के बच्चे, शिक्षक और पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र रक्षा मिशन की संस्थापक गौरी बालापुरे ने किया। अंत में नवदुनिया के ब्यूरो चीफ विनय वर्मा ने समस्त अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button