Funeral News :नम आंखों और कांपते हाथों से बहनों ने दिवंगत भाई को दी अग्नि

Funeral News: With moist eyes and trembling hands, the sisters gave fire to the late brother


बैतूल। रविवार को बैतूल विनोबा नगर निवासी रघुनाथ खातरकर के इकलौते पुत्र शशि खातरकर की असामयिक मृत्यु हो गयी। अंत्येष्टि के दौरान दिवंगत को अग्नि देने के दौरान शोकाकुल परिवार की बहन वर्षा और रेखा ने सहारा देने वाले भाई की नम आंखों और कांपते हाथों से अग्नि देकर अपना बहन होने का फर्ज अदा किया।जिस भी व्यक्ति ने इस मार्मिक दृश्य को देखा वो भाव विभोर हो गया।

आमजन, व्यापारी, कर्मचारी, किसान, सामाजिक संगठन, मित्रगण सहित काफी संख्या में दिवंगत शशि के अंतिम सत्य के साक्षी बने और दिवंगत की आत्मा के लिए मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button