artifical Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को मिली नई तकनीकों की जानकारी 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में पांच दिवसीय एआई प्रशिक्षण संपन्न

बैतूल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा पांच दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग पर कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला 18 से 22 फरवरी 2025 तक चली, जिसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को एआई और मशीन लर्निंग की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया गया।

कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर एन पांडेय एवं कंप्यूटर साइंस के शिक्षक मयूर राठी उपस्थित रहे। प्राचार्य आरएन पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की है और हमें विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप प्रशिक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी।

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, औरंगाबाद से प्रशिक्षक सुश्री इशिका अगाड़े एवं सुश्री हिमांशी आहूजा उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, एआई टूल्स, और उनके व्यावहारिक उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल सेशंस भी आयोजित किए गए, जिससे विद्यार्थियों को सीधे तकनीकी अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला।

विद्यार्थियों ने कार्यशाला में गहरी रुचि दिखाई और प्रशिक्षकों से अपने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिलीप कुमार डांगे एवं कृष्णा खातरकर भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीकों की बारीकियों को समझने और आधुनिक तकनीकी जगत में अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिला। यह पहल देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button