Strike : मप्र शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
धरना स्थल से निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। अपनी लंबित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के समस्त शैक्षिक संगठनों ने रविवार को जिला उद्योग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन बहाली, पदनाम-पदोन्नति, नियुक्ति दिनांक से नवीन शैक्षिक संवर्ग को वरिष्ठता दिए जाने को लेकर धरना स्थल से विशाल रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
Shivaji Maharaj: रायगढ़ किले की तर्ज पर बैतूल की शिवाजी प्रतिमा के ऊपर लगेगा छत्र… यह पढ़े
संघ ने बताया न्यायोचित मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज दिनांक तक संघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। मांगों के पूर्ण नहीं होने से समस्त शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश है।
ज्ञापन के माध्यम से जिले के शिक्षकों ने अति शीघ्र पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने, शिक्षकों, गुरुजी, संविदा शाला शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने, पदनाम पदोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग की है। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिले के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।