Award:बैतूल के अनिल पेशवे, विकास मिश्रा और जीवन बुवाड़े को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
रक्तदान और समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनिल, विकास और जीवन होंगे सम्मानित
बैतूल। बैतूल के अनिल पेशवे, विकास मिश्रा और जीवन बुवाड़े को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। ये तीनों रक्त फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और पिछले कई वर्षों से रक्तदान जागरूकता अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित कर इन्होंने लोगों को ब्लड डोनेशन के महत्व को समझाने का काम किया है। गुंजन एजुकेशनल चैरीटेबल ट्रस्ट दरभंगा बिहार में 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता कार्यशाला एवं मिलन समारोह में इन तीनों युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. अनिल पेशवे को रक्तदान के क्षेत्र में यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होगा। वे रक्तदान जागरूकता के लिए समर्पित होने के साथ भारतीय जीवन बीमा की सेवाएं भी घर-घर जाकर प्रदान करते हैं। उनके कार्यों को सराहनीय मानते हुए संस्था रक्त जीवन सारथी सेवा बैतूल को भी विशेष पहचान मिली है।।विकास मिश्रा और जीवन बुवाड़े भी समाजसेवा के इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। यह सम्मान बैतूल जिले के लिए गर्व का विषय है। तीनों समाजसेवी रक्तदान और जनजागरूकता के माध्यम से लोगों की मदद करने में अग्रणी हैं। इनके इस कीर्तिमान ने बैतूल जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है।