Simant krishak Prashikshan : पट्टे धारकों को नहीं मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ

दो दिवसीय सीमांत कृषक प्रशिक्षण में पहुंचे किसानों ने बताई समस्याएं


बैतूल। एकता परिषद द्वारा दो दिवसीय सीमांत कृषक प्रशिक्षण शिविर भैंसदेही में आयोजित किया गया। सीमांत कृषक प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक धरमु सिंह सिरसाम प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र समक्ष माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संस्था के दीपक ने ग्रामीणों से चर्चा करतें हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य, ग्रामीणों को वन भूमि पट्टे धारकों की आजीविका के सम्बन्ध में बताया। विधायक धरमु सिंह सिरसाम ने किसानों को विभिन्न जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। महात्मा गांधी सेवा आश्रम, संस्था के अनीष द्वारा वन भूमि पट्टा धारकों को आजीविका के लिए योजनाओं से जोड़कर उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया।

इसके अलावा कृषि विभाग के एसडी एसएन मोरे द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराते हुए जानकारी दी। किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने हर सवालों के संतोषजनक जवाब भी दिए। प्रशिक्षण पशु विभाग अधिकारी अमर ज्योति टोप्पो ने पशु विभाग से की योजनाओं से सीमांत किसानों को अवगत कराया तथा पशुपालन विभाग की मुर्गी पालन, बकरा-बकरी, वितरण योजना, पशुओं के टीकाकरण के विषय में बताया। एकता परिषद के जिला समन्वयक भारत सरयाम ने कार्यक्रम का संचालन किया। फिआ फाउन्डेशन की सरस्वती उइके द्वारा आज के समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया। इस अवसर पर एकता परिषद के सन्तु, मंगल मुर्ति, मुकेश उइके, अमृत सरियाम, प्रेमा, सहित,25 गांव लोगों उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button