Shiva Bhajan: विंदु दीवाना के भजन पर भक्ति में लीन हो रहे शिव भक्त
'तेरे दर पर भोले बाबा क्या गजब का मेला है' रिलीज के साथ हो रहा वायरल

बैतूल। शहर के प्रसिद्ध भजन गायक विंदु दीवाना का शिवरात्रि विशेष भजन ‘तेरे दर पर भोले बाबा क्या गजब का मेला है’ रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है। एक बार फिर से विंदु ने अपने इस भक्तिमई भजन से शिव भक्तों पर जादू कर दिया है, जिस वजह से यह भजन तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि शिवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। भजनों की बरसात होती है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी विंदु दीवाना ने अपने भजन से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया है। बाबा भोलेनाथ के दर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी विंदु दीवाना का यह भजन खूब सुना जा रहा है। विंदु ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। विंदु का कहना है कि भगवान शिव हमेशा से हमारे आराध्य रहे हैं, मेरा यह भजन भगवान भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है जो उनके दरबार में जाते हैं। मैं सुधि श्रोताओं के साथ-साथ भगवान शिव के श्रद्धालुओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस भजन को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें।




