Shiv bharat:देवाधिदेव महादेव के विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू 26 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात

शिवालय में जुटी भक्तों की टोली, शिव बारात महोत्सव की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

देवाधिदेव महादेव के विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू
26 फरवरी को निकलेगी भव्य शिव बारात
शिवालय में जुटी भक्तों की टोली, शिव बारात महोत्सव की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
8 दिवसीय मांगलिक रस्मों का शुभारंभ 19 फरवरी से
फोटो
बैतूल। थाना महाकाल चौक, कोठी बाजार स्थित शिवालय में शुक्रवार को शिव बारात की दूसरी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 26 फरवरी 2025 बुधवार को होने वाले भव्य शिव बारात महोत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि देवाधिदेव महादेव के विवाह के उपलक्ष्य में 8 दिवसीय मांगलिक रस्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
भव्य शिव बारात 26 फरवरी 2025, बुधवार, दोपहर 3 बजे महाकाल मंदिर से प्रारंभ होगी। यह बारात चंडी दरबार, भगत चौक, मेघनाद चौक, अखाड़ा चौक, लल्ली चौक, मरही माता मंदिर से होते हुए महाकाल मंदिर पर समाप्त होगी। इस आयोजन की रूपरेखा शंभू भोले सेवा उत्सव समिति द्वारा तैयार की गई है। बैठक में समिति के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में गौरी बालापुरे, ममता भट्ट, सुशीला तिवारी, आरती शुक्ला, रीता दत्त, साक्षी शर्मा, माधुरी नामदेव, वर्षा मंडल, नीता कवड़े, मिनाक्षी यादव, प्रीति पाल, नीता वराठे, कविता मालवी, सरिता पवार, विद्यावती यादव, संदीप कौशिक, बबलू पाल, हितेश पवार, गज्जू दत्त, निक्की राजपूत, प्रदीप तिलनते, बिट्टू ठाकुर, सागर करकरे, संकेत राजपूत, सुनील प्रजापति, शनि राजपूत, भावेश चंडोकार, बंटी आरसे और आयुष झा उपस्थित थे।
8 दिवसीय मांगलिक रस्म उत्सव के अंतर्गत 19 फरवरी 2025, बुधवार को सोमनाथ की सगाई सायं 4 बजे, ओंकारेश्वर का टीका 20 फरवरी गुरुवार, सायं 7 बजे, केदारनाथ की खन मिट्टी 21 फरवरी शुक्रवार सायं 4 बजे, भीमाशंकर का मंडप 22 फरवरी 2025 शनिवार प्रातः 11 बजे, काशी विश्वनाथ की हल्दी 23 फरवरी रविवार दोपहर 1 बजे, त्र्यंबकेश्वर की मेहंदी 24 फरवरी सोमवार रात्रि 8 बजे, रामेश्वरम का संगीत का आयोजन 25 फरवरी मंगलवार रात्रि 8 बजे से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button