Shikayat : बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
Incidents of theft increasing in the court of Bageshwar Dham government
50 से अधिक महिलाओं ने थाने में की शिकायत
इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार मुंबई में लगा हुआ है। दरबार में काफी समर्थक पहुंच रहे हैं। दरबार में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। चोरी की घटना का शिकार हुई लगभग 50 महिलाओं ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
शिकायत में महिलाओं ने बताया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में चोरों ने मंगलसूत्र, सोने की चैन सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिए। मीरा रोड थाना पुलिस के अनुसार महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस की टीम घटना की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि बागेश्वर बाबा काफी चर्चा में हैं। नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। इन आरोपों का कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं।