Shaurya Jan Chetna Shobhayatra : बैतूल में 28 मई को निकलेगी शौर्य जन चेतना शोभायात्रा
Shaurya Jan Chetna Shobhayatra: Shaurya Jan Chetna Shobhayatra will be held in Betul on May 28
बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत की जिला कार्यकारिणी की बैठक संगठन के कार्यालय मानस नगर मे आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह राघव एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के तत्वाधान में 28 मई 2023 को शहर में शौर्य जनचेतना शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि राजपूत महापुरुषों के जन्म जयंती पखवाड़े के अंतर्गत महान योद्धा, महा पराक्रमी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, महा पराक्रमी हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान एवं क्षत्रियों की आन बान शान महाबली वीर छत्रसाल बुंदेला के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर बैतूल नगर में शौर्य जन चेतना शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शोभा यात्रा का उद्देश्य समाज को संगठित करना, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना, महापुरुषों के इतिहास से समाज को अवगत कराना, देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो, ईडब्लूएस आरक्षण में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका का होना एवं महापुरुषों की जगह जगह प्रतिमा स्थापित कर क्षत्रियों के स्वाभाविक गुण शौर्य, तेज, धैर्य, दक्षता, युद्ध में न भागने के स्वभाव से समाज को परिचित करवाना है। शोभायात्रा 28 मई 2023 रविवार सायं 4 बजे कार्यक्रम स्थल न्यू बैतूल ग्राउंड थाना कोतवाली बैतूल से लल्ली चौक, बस स्टैंड, शिवाजी चौक, तांगा स्टैंड, गंज, सनी मंदिर, दिल बहार चौक होते हुए बिजासन माता मंदिर पर समापन होगा।