बैतूल के शैलेंद्र डोंगरे खाटू में देंगे संगीतमय भजनों की प्रस्तुति
बैतूल। जिले के खाटू श्याम भक्त शैलेंद्र शंकरराव डोंगरे 27 मई को राजस्थान स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर परिसर की श्री श्याम मस्ताना धर्मशाला में भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। बैतूल की संजय कॉलोनी निवासी शैलेंद्र डोंगरे बीते चार वर्षों से श्री छोटा खाटू धाम सोनोली मंदिर, मुलताई में श्री श्याम सहारा म्यूजिकल ग्रुप बैतूल के माध्यम से भजनों के माध्यम से श्री श्याम की भक्ति में सेवा दे रहे हैं।
अब उन्हें खाटू नगरी में अपने भजनों की प्रस्तुति देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शैलेंद्र डोंगरे सोमवार को ही खाटू के लिए रवाना हो गए थे। श्री श्याम मस्ताना धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस विशेष संगीतमय कार्यक्रम में भारत के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए यह एक बड़ा मंच है, जहां देशभर से खाटू श्याम के भक्त एकत्र होते हैं। शैलेंद्र डोंगरे ने खाटू रवाना होने से पूर्व भक्तों से आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त कीं और कहा कि बाबा श्याम की कृपा से उन्हें यह अवसर मिला है, और वे पूरी श्रद्धा और भावनाओं के साथ भजन प्रस्तुत करेंगे।