Samvida Karmi Strike News : संविदा कर्मियों ने बिना रोशनी का दीपक हाथों में लेकर किया प्रदर्शन

Samvida Karmi Strike News: Contract workers demonstrated without light in their hands

बैतूल। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने 17वे दिन की हड़ताल में अपने हाथों में बिना रोशनी का दीपक रखकर अपनी पीड़ा की ओर ध्यानाकर्षण करवाया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वे नियुक्ति दिनांक से ही शोषित है, उन्हें शासन प्रदत्त कोई सुविधा नहीं है। मानदेय के नाम पर अपमानदेय मिलता है, कई साथियों को नौकरी से निकाल दिया, कई साथियों को आउटसोर्स कर दिया। संविदा जीवन से रोशनी दूर है इसलिए कोरे दीपक रखकर ये प्रदर्शित किया, जीवन में मांगो की बाती मिल जाये तो हमारे जीवन मे भी रोशनी हो जाएंगी।

उम्मीद का ये दिया मांगे पूरी होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ख़ुशी में सरकार के लिए प्रज्वलित करेंगी। उल्लेखनीय है कि विगत 17 दिनों से एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जिला उद्योग कार्यालय के सामने अपनी लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं मांगों के पूर्ण नहीं होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button