Samvida karmi Hadtaal : गर्मी के मौसम की तरह गायब हुई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की नीति
Samvida karmi Hadtaal: Policy of contract health workers disappeared like summer season
बैतूल। अपनी हड़ताल के 15वे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनूठे प्रकार की गतिविधि कर अपनी लंबित मांगो के लिए शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। कर्मचारियों ने प्रकति को गर्मी के मौसम के लापता होने और शासन प्रशासन को केबिनेट पारित 5 जून 2018 की संविदा नीति, निष्कासित साथियों का विभाग से लापता होने सम्बन्धी गतिविधि की।
इस विषय में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन से पंकज डोंगरे ने बताया कि वर्तमान में प्रकृति ठंड के बाद गर्मी के मौसम को लाना भूल गई। बारिश लगातार करवा रही, वैसे ही शासन चाहे हमारी 5 जून 2018 की नीति हो, या हमारी नियमितिकरण की मांग हो कोविड महामारी में किया गया योगदान हो सब भूल गयी है। इसी रवैए के कारण आज संविदा नीति के साथ विभाग से आउट सोर्स व अन्य तरीकों से निकाले गए साथी गुमशुदा है। विभाग में अभियान चलते है वे या तो साप्ताहित, पाक्षिक या मासिक होते है।
हमारी हड़ताल भी पाक्षिक हो गयी है। विगत 15 दिन (एक पखवाड़े) से हम हड़ताल पर है, पर हमारी मांगे अभी भी गुमशुदा है। हमारी तलाश और खोज खबर हड़ताल के रूप में जारी है। श्रमिक दिवस पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी राजकुमार साहू ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की ओर से रक्तदान किया। संगठन ने पुष्पगुच्छ, नारेबाजी ताली के साथ कृतज्ञता व्यक्त की।