Rescue: नाले में आई बाढ़ में बह गए महिला और पुरुष, पुलिस ने बचाई दोनों की जान

Police News: बैतूल। जिले में तेज वर्षा के कारण नाले में आई बाढ़ में महिला और पुरुष बह गए। दोनों नाले के किनारे लगी झाड़ियों को पकड़कर खुद को बहने से बचाते और मदद का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलने पर बैतूल पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे के प्रयास से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया।

यह घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोमवारी पेठ के पास लेंडी नाला में शुक्रवार रात में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे राठीपुर निवासी दिनेश पंवार ने गंज पुलिस को सूचना दी थी कि  ग्राम सोमवारी पेठ में दो व्यक्ति लेड़ी नाला में बह गये हैं और थोड़ा आगे बांस की झाड़ियों में फंसे है यदि उन्हें जल्दी मदद नहीं दी गयी तो उनकी जान जा सकती हैं।

सूचना मिलने पर  पुलिस की टीम लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सा एवं बचाव सामग्री लेकर मौके पर पहुंची। नाले पर बने रपटे के पर बारिश का पानी अत्यधिक रफ्तार से बह रहा था । सर्व प्रथम उक्त रपटे को दोनों ओर से बांस लगा कर रास्ता बंद करवाया गया। रोड़ के साइड में नाले के किनारे एक पुरुष एवं एक स्त्री बांस की झाड़ियों में फंसे थे। एक तरफ अत्यधिक तेज बह रहा था और दूसरी तरफ बांस की कटीली झाड़ियां थी। उक्त स्थल पर आसानी से जाना संभव नहीं था।

थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ एवं गांव के लोगों की मदद से पानी से भरे खेत में उतर कर कटीली झाड़ियों को  कुल्हाड़ी एवं हसियां से काट कर, बड़ी मुश्किल से तेज बारिश में करीब दो घण्टे मेहनत की। इसके बाद  झाड़ियों में फंसे पुरुष एवं स्त्री को रस्सी से बांध कर सुरक्षित निकाला गया। जिनका नाम  श्याम पिता बाल किशन सोनी एवं संगीता उइके दोनों निवासी ग्राम खेडली थाना गंज जिला बैतूल का होना बताया। उक्त बचाव कार्य के उपरांत दोनों को निवास स्थान ग्राम खेडली छोड़ा गया हैं।

उक्त बचाव राहत कार्य में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि रवि शाक्य, सउनि जी. पी. बिल्लोरे, आरक्षक 56 नितिन चौहान थाना गंज के साथ अन्य ग्रामीण रुपेश उइके, संचय पंद्राम, रेखाराम रावत, सुनील धुर्वे, प्रकाश उइके, गोलू धुर्वे, संजू उइके एवं राम इवने सभी निवासी सोमवारीपेठ की मुख्य भूमिका रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button