Rathor Samaj : धूमधाम से मनाई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती

एकजुटता से समाज और देश का विकास संभव:सांसद 

Betul News : बैतूल। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385वी जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने विशाल वाहन रैली निकाली। समाज का मुख्य कार्यक्रम वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पास कारगिल चौक पर हुआ। जयंती के अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही रक्तदान हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुभाष राठौर ने वीर दुर्गादास राठौर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके ने कहा कि जिस समय वीर दुर्गादास राठौर ने संघर्ष किया। उस स्थिति का आंकलन लगाया जा सकता है। किस तरह की विपरीत परिस्थितियां रही होगी। सभी लोग वीर दुर्गादास राठौर के आदर्शों का पालन करें और अपने जीवन में इसे शिरोधार्य करे। उइके ने कहा कि धर्म का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। एकजुट समाज ही अपने समाज और देश का विकास कर सकता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौर ने मुगलों से संघर्ष कर देश को नई दिशा दी। राठौर समाज का नाम देश में रोशन किया। आज समाज के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे बच्चों का समाज के लोग सहयोग करे। युवा भी इसके लिए आगे आए।
पूर्व विधायक और समाज के पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद राठौर ने समाज के एकजुट होकर विकास की बात कही। आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने कहा राठौर समाज बहुत मेहनती है। समाज के बच्चों ने समाज और देश का नाम रोशन किया है। वीर दुर्गादास राठौर से प्रेरणा लेकर समाज के लोग भी आगे बढ़े। विधायक निलय डागा ने समाज के लोगों के लिए हर संभव मदद की बात कही। डागा ने कहा कि समाज लगातार आगे बढ़ रहा है। समाज में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ राजेंद्र देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भैंसदेही विधायक धरमू सिंह, समाज के नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, द्वारका प्रसाद राठौर, राजकुमार राठौर, अरविंद राठौर ,गौरव राठौर, समाज की महिला अध्यक्ष ममता राठौर सहित समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संचालन प्रमोद राठौर और लवलेश राठौर ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से राठौर समाज के लोग उपस्थित हुए।

भव्य वाहन रैली निकाली

राठौर समाज द्वारा वीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर भव्य वाहन रैली निकाली। रैली की शुरुआत खेड़ीसांवलीगढ़ से हुई। यह रैली कारगिल चौक पर पहुंची। यहां से टिकारी अखाड़ा चौक, लल्ली चौक, स्टेडियम और फिर गंज होते हुए वापस कारगिल चौक पर पहुंची। रैली में हजारों की तादाद में समाज के लोग शामिल हुए। जिसमें महिलाएं भी उपस्थित रही। रैली में वीर दुर्गादास राठौर बनाए गए घोड़े पर सवार समाज के लोग आकर्षण का केंद्र रहे। रैली में समाज के लोग साफा पहने नजर आए। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। रैली के समापन के बाद वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के पास अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने कारगिल चौक पर ही वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रतिभाओं श्रुति मनीष राठौर पाढर, स्वच्छ आनंद राठौर, उत्सव राठौर, डॉ सौरभ राठौर, अधिवक्ता योगेश राठौर का सम्मान किया। कक्षा दसवीं में 95.5 प्रतिशत अंक लेने वाली निशा राठौर अमला का सम्मान कर साइकिल प्रदान की गई। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती के अवसर पर रक्तदान भी किया गया। महिलाओं सहित समाज के लोगों ने बढ़-चढकऱ रक्तदान किया। लगभग आधा सैकड़ा यूनिट रक्तदान हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button