New appointments made at district and city level: स्वदेशी जागरण मंच ने जिला और नगर स्तर पर की नई नियुक्तियां
नई कार्यकारिणी में महिला नेतृत्व को मिली जिम्मेदारी
बैतूल। स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान की जिला स्तरीय बैठक बैतूल जिला केंद्र पर आयोजित हुई। बैठक में स्वदेशी मेले की समीक्षा की गई, जिसमें पिछले एक माह से कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गई। बैठक का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री हेमन्त रावत और विभाग सहसंयोजक धनश्याम मदान के मार्गदर्शन में किया गया। जिला संयोजक निलेश गिरी गोस्वामी और जिला समन्वयक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान की नई घोषणाएं की गईं।
बैठक में जिला और नगर स्तर पर कई प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला स्तर पर हेमलता कुम्भारे को महिला कार्य प्रमुख, ममता मालवीय को महिला सह समन्वयक, राहुल कावले को विचार विभाग प्रमुख, धर्मेन्द्र परिहार को युवा आयाम प्रमुख, विवेक शर्मा को स्वदेशी पत्रिका प्रमुख और योगेश रोचलानी को कोष प्रमुख बनाया गया। नितिन मिश्रा को जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजेश कारे को संपर्क प्रमुख, और स्वावलंबी भारत अभियान के लिए रश्मी साहू, वर्षा खाड़े, नीलम वागद्रे, मीना बोरबन और सुनीता देशमुख को जिला टोली सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई।
नगर स्तर पर उज्जवल प्रताप सिंह ठाकुर को बैतूल नगर संयोजक और सरिता रघुवंशी को बैतूल नगर महिला कार्य प्रमुख बनाया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के सभी सदस्य मिलकर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर काम करेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी मेले के अनुभव साझा करते हुए इसे सफल बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई, जिसमें युवाओं और महिलाओं को विशेष रूप से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।